Itni Si Kahani - Shivang Mathur, Asees Kaur & Abhijeet Srivastava

   <h2> Itni Si Kahani  - Shivang Mathur, Asees Kaur & Abhijeet Srivastava Lyrics</h2>  <img src='https://img.youtube.com/vi/yibQ3hYAV2k/maxresdefault.jpg' />    <table> <tr style='font-weight: bold;'><td>Singer</td> <td>Shivang Mathur, Asees Kaur & Abhijeet Srivastava</td></tr><tr style='font-weight: bold;'><td>Music</td> <td> Shivang Mathur</td></tr><tr style='font-weight: bold;'><td>Song Writer</td> <td>Shayra Apoorva </td></tr> </table> <p style='text-align: center;'> ITNI SI KAHANI LYRICS IN HINDI<br /> <br /> मेरे दिल की बातें सारी<br /> करे आँखें जो बेचारी<br /> ज़रा बैठो तुमको है सुनानी<br /> सीने में चलती रहती<br /> सांसें मेरी जो कहती<br /> तू ही है, तू ही है वो कहानी<br /> <br /> जादू टोने के मोहल्ले सी है<br /> कभी मीठी सी है<br /> कभी झल्ली से है<br /> हर लफ्ज़ लफ्ज़ घुल के तू मेरे दिल में उतरे<br /> <br /> रुके हाथों पे जुगनू कोई<br /> मुझे लगता है की तुम हो वही<br /> मुझको उजाले सारे तुमसे ही मिले..<br /> <br /> इतनी सी है कहानी<br /> तुमको थी जो सुनानी<br /> हाँ ये कहानी जो तुम्हें<br /> हां तुम्हें थी सुनानी<br /> <br /> अब तक जैसे था ही नहीं<br /> तुझसे मिलके धडके यूँही<br /> दिल को ये अचानक से जाने क्या हुआ<br /> पूछा तो ये धड़कन कहे<br /> अब जाके तसल्ली हुई<br /> पल पल जिस्क्को माँगा तू वोही दुआ<br /> <br /> जादू टोने के मोहल्ले सी है<br /> इन् हाथों में कैसे छल्ले सी है<br /> हर वक़्त मुझपे तेरा निशां रहे<br /> <br /> उड़ जब कहीं भी रंग कोई<br /> मुझे लगता है की तुम हो वहीँ<br /> मुझको ये ख्वाब सारे तुमसे ही मिले..<br /> <br /> इतनी सी है कहानी<br /> तुमको थी जो सुनानी<br /> हाँ ये कहानी जो तुम्हें<br /> हां तुम्हें थी सुनानी<br /> <br /> इतनी सी है कहानी<br /> तुमको थी जो सुनानी</p> <br /> <br />  <iframe frameborder="0" scrolling="no" marginheight="0" marginwidth="0" width="360" height="280" type="text/html" src="https://www.youtube.com/embed/yibQ3hYAV2k?autoplay=0&origin=https://webbeast.in"></iframe>
Singer Shivang Mathur, Asees Kaur & Abhijeet Srivastava
Music Shivang Mathur
Song Writer Shayra Apoorva

ITNI SI KAHANI LYRICS IN HINDI

मेरे दिल की बातें सारी
करे आँखें जो बेचारी
ज़रा बैठो तुमको है सुनानी
सीने में चलती रहती
सांसें मेरी जो कहती
तू ही है, तू ही है वो कहानी

जादू टोने के मोहल्ले सी है
कभी मीठी सी है
कभी झल्ली से है
हर लफ्ज़ लफ्ज़ घुल के तू मेरे दिल में उतरे

रुके हाथों पे जुगनू कोई
मुझे लगता है की तुम हो वही
मुझको उजाले सारे तुमसे ही मिले..

इतनी सी है कहानी
तुमको थी जो सुनानी
हाँ ये कहानी जो तुम्हें
हां तुम्हें थी सुनानी

अब तक जैसे था ही नहीं
तुझसे मिलके धडके यूँही
दिल को ये अचानक से जाने क्या हुआ
पूछा तो ये धड़कन कहे
अब जाके तसल्ली हुई
पल पल जिस्क्को माँगा तू वोही दुआ

जादू टोने के मोहल्ले सी है
इन् हाथों में कैसे छल्ले सी है
हर वक़्त मुझपे तेरा निशां रहे

उड़ जब कहीं भी रंग कोई
मुझे लगता है की तुम हो वहीँ
मुझको ये ख्वाब सारे तुमसे ही मिले..

इतनी सी है कहानी
तुमको थी जो सुनानी
हाँ ये कहानी जो तुम्हें
हां तुम्हें थी सुनानी

इतनी सी है कहानी
तुमको थी जो सुनानी