Jigliya – X Ray - Swati sharma

Singer | Swati sharma |
Music | Raaj Aashoo |
Song Writer | Shabbir Ahmed |
JIGLIYA LYRICS IN HINDI
आयी आयी
रात की बेला में तो चाँद निगल गयी
होश मुझे आया तो हाये जान निकल गयी
रात की बेला में तो चाँद निगल गयी
होश मुझे आया तो हाये जान निकल गयी
सु सु सुरूर चढ़ा रे
जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिग्गी जिग्गी रे
मौसम है बैमान
जाना रात अभी बाक़ी है
बात अभी बाक़ी है
करनी गुस्ताखी है
ले ले पीले जाम
आज यार तेरा साक़ी है
तू भी तो है प्यासी
फिर वेट क्यूँ सुबह की है
ऐक्स रे ऐक्स रे तेरे दिल का निकालूँ
तेरे दिल में क्या बेबी
वो मैं सब देख डालूँ
या तो तुझको संभालूँ
या मैं ख़ुद को संभालूँ
जज़्बात नहीं हाथ में
ना कुछ कर डालूँ
कुछ कर डालूँ डालूँ
ख़ुद को ना रोक
मेरी साँसों में बिखर जा
बिखर जा..
जिश्म से धीरे धीरे रूह में उतर जा
ख़ुद को ना रोक
मेरी साँसों में बिखर जा
जिश्म से धीरे धीरे रूह में उतर जा
जीना दुशवार किया रे
जीते जी ही मार दिया रे
जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिगी जिगी रे
जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिगी जिगी रे
0 Comments