Peeyu Datt Ke - Yo Yo Honey Singh 
Singer | Yo Yo Honey Singh |
Music | Yo Yo Honey Singh |
Song Writer | YoYoHoneySingh, Dope Boy Leo , Singhsta |
PEEYU DATT KE LYRICS IN HINDI
यो यो हनी सिंह
चलती रहेगी आज सारी रात दारू
तुम बोतल तैयार कर लो
पीने के लिए कोई वार नही होता
तुम मेरा ऐतबार कर लो
चलती रहेगी आज सारी रात दारू
तुम बोतल तैयार कर लो
पीने के लिए कोई वार नही होता
तुम मेरा ऐतबार कर लो
पूरी धरती हिला दूँ भूकंप से
तुम झूम लो थोड़ा हट के
तुम झूम लो थोड़ा हट के
पीयू डट के
रे मैं तो पियूँ डट के
पीयू डट के
रे मैं तो पियूँ डट के
मुझे मदिरा की प्यास
मैं तो पीयू डट के
मारूँ झटके
रे मैं तो मारूँ झटके
मारूँ झटके
रे मैं तो मारूँ झटके
बनके माइकल जैक्सन
बीच गांव में मारूँ झटके
यो यो हनी सिंह
हो चला चला रे
हो चला चला रे
ड्राइवर गड्डी हौले हौले
तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले
तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले
मेरे सैयां कड़वे पर अंदर से भोले
तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले
मैखाने में आते ही
रखी टेबल पे पिस्तौल
वेटर को बोल दिया
अब्बे सबसे महँगी बोतल खोल
देख के छोरियां एक साथ
मेरा दिल मचल रहा ऐ
बोल कुछ नही पा रहा हूँ
बस इशारा चल रहा ऐ
पहले दौर की दारू
खुशबू से लगती ताज़ी ऐ
अंग्रेज़ी में रखा है क्या
उसमें तो शोशेबाजी ऐ
शहर से आये छोरा
बोतल का दिल बना रहा है
अब्बे इत्ती थोड़ी पी रहा है
बस छोरियों को चमका रहा ऐ
ओये छोरा लागे बड़ा छुटे
मुझे खिला दे मैनगो ढूढे
मैं रस भारी मैं स्ट्राबेरी
तू डाकू कर ले रॉबरी
ओये छोरा लागे बड़ा छुटे
मुझे खिला दे मैनगो ढूढे
मैं रस भारी मैं स्ट्राबेरी
तू डाकू कर ले रॉबरी
पीयू डट के
रे मैं तो पियूँ डट के
मुझे मदिरा की प्यास
मैं तो पीयू डट के
यो यो हनी सिंह
यो यो हनी सिंह
0 Comments