Song Details
Singer: Asha Bhosle
Music: Vishal Mishra Lyrics: Raj Shekhar
Aasmaa hindi lyrics
आसमा उच्चा है मेरा
तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे
तू ही जी लेना
रात है गहरी बड़ी पर जायगी
ये जाएगी
रात है गहरी बड़ी पर जायगी
हाँ ये जाएगी
आसमा उच्चा है मेरा
तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे
तू ही जी लेना
रात है गहरी बड़ी पर जायगी
ये जाएगी
हाँ ये जाएगी
रात है गहरी बड़ी पर जायगी
ये जाएगी
ओ रे लाड़ो मन करे तो
ओ रे लाड़ो मन करे तो
तितली बन जाना
ओढ़नी के रंग ले उड़ जाना
जा फलक पे
कुछ सितारे
नीचे गिराना
कितनी हो थिति हवा
तू न आना
तुझको उड़ता
देखने को हम भी आयेगे
साथ उन उच्चाईयो पर
मुस्कुरायेंगे
उजली सुबह देने खातिर आयेगी
हाँ आयेगी
रात है गहरी बड़ी पर जायेगी
ये जायेगी
0 Comments