Humraah - Sachet Tandon

Singer | Sachet Tandon |
Music | The Fusion Project |
Song Writer | Kunaal Vermaa |
HUMRAAH LYRICS IN HINDI
दिल को जाने क्या हुआ
मिलके अपना सा तू लगा
कैसे मैं करूँ बयां
तुमसे ये जुनून है या गुमान
ऐसे मुझे तुम मिले तुम मिले
जैसे कोई दिन खिले दिन खिले
जाने कहाँ हम चले हम चले
चाहे जो भी दिल करे
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
एहशानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता
धरती की दीवारें टूटी
दिल का जहां दिखा है
आंखों ने आज देखा ख्वाबों का आसमां है
तेरा करता हूँ शुक्रिया
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह जिस राह मैं भी
एहशानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता
Full Song Details
Song: Humraah Singer: Sachet Tandon Music: The Fusion Project Lyrics: Kunaal Vermaa Music Programmer: UpsideDown Guitars: Vicky Ali Recorded At AMV by Rahul Sharma Mixed and Mastered by Eric Pillai (Future Sound of Bombay) Assistant Engineer Michael Edwin Pillai Music Label - T-Series
0 Comments