OLE OLE 2.0 - Amit Mishra

OLE OLE 2.0
Singer Amit Mishra
Music Tanishk Bagchi
Song Writer Shabbir Ahmed

OLE OLE 2.0 LYRICS IN HINDI
देखा जो बेबी तेरा नखरा
तो दिल ये बोले
ओले ओले ओले ओले

नखरा लगे है टोटल वखरा
तो दिल ये बोले
ओले ओले ओले ओले

मुझको लुभाती है जवानियाँ
मस्ती लुटाती ज़िन्दगानियाँ
माने ना कहना मेरा
दिल चाहे बस तेरा हो ले
ओले ओले ओले ओले ओले ओले

जब भी कोई लड़की देखूं
मेरा दिल दीवाना बोले
ओले ओले ओले ओले ओले ओले

गाऊं तराना यारा
झूम झूम के हौले हौले
ओले ओले ओले ओले ओले ओले

तेरी नीली नीली आंखें
करती है मुझे इशारे
चेकआउट तुझे करते हैं
ये क्लब के लड़के सारे

ज़िद्दी है दिल ये मेरा
तुझे पाके ही रहेगा
बस छोड़ के सारे हैंगअप
मेरी बातों में तू आरे

ऐसे करूँ मैं मनमानियां
अच्छी लगे मेरी शैतानियां
देखा तुझे तो चलती
सांसे मेरी हौले हौले
ओले ओले ओले ओले ओले ओले

जब भी कोई लड़की देखूं
मेरा दिल दीवाना बोले
ओले ओले ओले ओले ओले ओले

स्वैग वही पुराना
फिर से दिल दीवाना बोले
ओले ओले ओले ओले ओले ओले