Shayad - Arijit Singh Lyrics

Shayad - Love Aaj Kal
Singer Arijit Singh
Singer Pritam
Song Writer Irshad Kamil

Shayad hindi lyrics

शायद कभी न 
कह सकू मै तुमको 

कहे बिना समझलो तुम शायद 
शायद मेरे ख्याल में
तुम एक दिन 

मिलो मुझे कही पे गुम शायद 

जो तुम न हो 

रहेंगे हम नहीं 
जो तुम न हो हो ....
रहेंगे हम नहीं 
न चाहिए कुछ
तुम से ज्यादा 
तुमसे कम नहीं 
जो तुम न हो ...

तो हम भी हम नहीं 
जो तुम न 
तो हम भी हम नहीं 
न चाही कुछ तुमसे ज्यादा 
तुम से कम नहीं 

आँखों को ख्याब देना 
खुद ही सवाल करके 
खुद ही जवाब देना 
तेरी तरफ से 

बिन काम काम करना 
जाना कही हो चाहे 
हर बार ही गुजरना 
तेरी तरफ से 

ये कोशिशे 

कहोगी कम नहीं 

ये कोशिशे
ये तो होंगे कम नहीं
न चाहिए कुछ 
तुम से ज्यादा 
तुम से कम नहीं 
जो तुम न हो
रहेंगे हम नहीं 
जो तुम न हो 
तो हम भी हम नहीं 
न चाहिए कुछ 
तुम से ज्यादा 
तुम से कम नहीं 
जो तू न हो .. .