Aaina – The Body - Arko, Tulsi Kumar Lyrics

Aaina – The Bod
Singer Arko, Tulsi Kumar
Music Arko
Song Writer Arko

AAINA LYRICS IN HINDI

मैं रहूँ तेरे सामने
बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ्ज़ का
तू ही इक मायना
मैं रहूँ तेरे सामने
बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ्ज़ का
तू ही इक मायना

तू चाहे इलज़ाम दे
या फिर कर ले गिला
सहूंगा हर डर मैं
जो मुझे बस तू मिला

मैं रहूँ तेरे सामने
बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ्ज़ का
तू ही इक मायना

तू है जहाँ पे मेरी जुस्तुजू
होक तुझसे हो तो रूबरू मुझे मरहम मिला
और तभी तेरी आँखों से उतरी हंसी
मेरे होठों पे आके बसी मुझे हमदम मिला

मेरे हाथों की ईन लकीरों में बस जा
मैं आया तुझे थामने, थामने

मैं रहूँ तेरे सामने
बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ्ज़ का
तू ही इक मायना