Bewaqoofi - Armaan Malik Lyrics

Singer | Armaan Malik |
Music | Hitesh Modak |
Song Writer | Tanveer Gazi |
BEWAQOOFI LYRICS IN HINDI
प्यार मोहब्बत बेवकूफी
ये दिलदारी बेवकूफी
मीठी मीठी धोकेबाज़ी
ऐतबारी बेवकूफी
दिल कागज़ का टुकड़ा है
अंगारों पे मत रखना
पागल पछतायेगा तू और क्या
सुलगे सुलगे जज्बों पे
गीले गीले से आँसू
पल पल बरसायेगा तू, और क्या..
प्यार मोहब्बत बेवकूफी
ये दिलदारी बेवकूफी
मीठी मीठी धोकेबाज़ी
ऐतबारी बेवकूफी
ये क्यूँ मिले वादें फर्जी जाली
ये क्यूँ मिली रातें दर्दों वाली
ये क्यूँ आँखों में है लाली
ये क्यूँ मिली नींदें काली काली
टूटा क्यूँ आसमां मेरा
रूठा क्यूँ सवेरा
छूटा क्यूँ रंग रूह का
छूटा इस तरह..
प्यार मोहब्बत बेवकूफी
ये दिलदारी बेवकूफी
मीठी मीठी धोकेबाज़ी
ऐतबारी बेवकूफी
यूँ तो नहीं मेरे हिस्से में तू
फिर क्यूँ मेरे सारे किस्से में तू
ये क्यूँ हुवे हम खाली खाली
ये क्यूँ हुई दूरी मीलों वाली
टूटा.. तेरा मेरा साथ क्यूँ
रूठा.. मेरा साया
छूटा.. हाथों से वो हाथ क्यूँ
छूटा.. क्यूँ बता..
प्यार मोहब्बत बेवकूफी
ये दिलदारी बेवकूफी
मीठी मीठी धोकेबाज़ी
ऐतबारी बेवकूफी
0 Comments