Pagal Sa Rapper – Emiway Bantai - Emiway Bantai

Singer | Emiway Bantai |
Music | Bass mutant |
Song Writer | Emiway Bantai |
PAGAL SA RAPPER LYRICS IN HINDI
मैं पागल सा रैपर हूँ
ये बात सबको पता है
आज मैं कुछ नही
पर बहुत जल्द मैं बहुत कुछ
तैयार हैं देने फटके
मेरे बारे बोल कुछ
बोल कुछ जब मैं सामने खड़ा हूँ
तू भी जानता है मैं तुझसे बड़ा हूँ
अकल से शकल से क्योंकि मैंने कल से
देखा कितने लोगों को मेरे नकल से
वो आगे बढ़े फिर भी आगे खड़ेला हूँ
यहाँ तक आने को कितना कुछ झेला हूँ
खेला हूँ पेला हूँ कुंभ का मैं मेला हूँ
बंटाए की बोली का शब्दों का ठेला हूँ
हर जगह फैला हूँ ना किसी का चेला हूँ
सुम सुम में, सुम सुम में
कितनों की ले रहा हूँ
हिप-हॉप का चेहरा हूँ
बातों से गहरा हूँ
पागल सा रैपर मैं इबू हटेला हूँ
मैं पागल सा रैपर हूँ
ये बात सबको पता है
मैं पागल सा रैपर हूँ
ये बात सबको पता है
मालूम है ना
Tight bass tight kick
सब कुछ है tight tight
रंग से हूँ सांवला
पर दिल पूरा वाइट वाइट
हाइट वाइट अपनी पूरी रापचिप है
जिंदगी में पूछ बेटा कितनी लड़की भोत चिक
है
आओ जरा प्यार से समझता हूँ
जिंदगी के मजे मैं कैसे उठता हूँ
ये बात सबको पता है
जाके चेक कर इन्स्टा की स्टोरी
मेरे गले में है सोना कम
क्यूंकी मैं ना बप्पी लाहिरी
फिर भी अगली पप्पी ले रही (म्मम्म..आ)
थोबदे पे मेरे आ चूम आ
लगा के करूँगा मैं रैप
तुझको पीना है तो निगाहों से पी
बोतलों से पिया तो बुरी बात है
हा हा हा
शुरू शुरू में सबे पीछे भोत भागे
हिप-होप का सीन यहाँ भोत आगे
पहुँच चुका है भोत हार्ड है
गाने मेरे फटके देते
भोत मारे बोहट छछा रहे
गाने के बरसा डन मैं तो कौन था रे
पूछते थे सवाल
लेकिन आज देख इनके सामने मैं था बे
Under-estimate ना करो किसी को भी
शौचालय जैसी इनकी सोच चल चल पहुँच आगे
रास्ता मेरा अलग बाकियों से सब लोग फूंक फाक के
नकली फँस तुपक के घूम रेले मार्केट में
टेन्सन मत ले अगले तू नही है टारगेट पे
फॉरगेट बे, अपुन भूल गये
आचे काम करके सोचो सारे पाप इनके धूल
गये
बाप इनके भुल्ल गये
पर बेटा नाराज़ है
बाप ना मारे मेंढकी
और बेटा तीरंदाज़ है
मैं पागल सा रैपर हूँ
ये बात सबको पता है
मैं पागल सा रैपर हूँ
ये बात सबको पता है
मालूम है ना?
0 Comments