Shaamein – Broken But Beautiful Season 2 - Armaan Malik
Singer Armaan Malik
Music Amaal Mallik
Song Writer Manoj Muntashir

SHAAMEIN LYRICS IN HINDI

तुम कुछ कहो
ना हम कुछ कहें
हाँ बस यूँही
बातें होती रहें
नज़दीकियाँ थोड़ी बढ़ा लें
चलो आओ मिलके चुरा लें

शामें काई ऐसी शामें
चलो हम चुरा लें
कई ऐसी शामें

शामें काई ऐसी शामें
चलो हम चुरा लें
कई ऐसी शामें

आ..

सदियों से मैने बंद किए जो
दरवाज़े दिल के वो खुले इस बार
सीने में मेरे पत्थर सा था जो
करने लगा वो अब तुझसे प्यार

किया खुद को तेरे हवाले
चलो आओ मिलके सजा लें

शामें काई ऐसी शामें
चलो हम चुरा लें
कई ऐसी शामें

शामें काई ऐसी शामें
चलो हम चुरा लें
कई ऐसी शामें

हो.. आ..
शामें..
कई ऐसी शामें